ये पढ़ें: OnePlus कम दामों पर जल्दी ही भारत में लाएगा OnePlus Nord 2T; लॉन्च टाइमलाइन और कीमतें लीक दरअसल रिपोर्ट सामने आयी है कि कंपनी इस नए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम शुरू कर चुकी है। साथ ही इससे भी अतरंगी खबर ये है कि इसमें एक अलग ही क्लस्टर कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिलेगी। अभी तक सभी फ्लैगशिप चिपसेट ट्री-क्लस्टर आर्किटेक्चर पर आधारित थे, लेकिन ये नया चैप्टर चार क्लस्टर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आ सकता है। इसके अलावा इस चिपसेट की कुछ और जानकारी भी ऑनलाइन लीक हुई है, आइये उसके बारे में जानते हैं।
Snapdragon 8 Gen 2
अंदेशा लगाया जा रहा है कि Qualcomm अपने इस नए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट को इसी साल दिसंबर में लॉन्च कर सकता है। प्रचलित टिपस्टर Digital Chat Station ने ही इसके अनोखे क्लस्टर कॉन्फ़िगरेशन के बारे में बताया है। अभी फ्लैगशिप चिपसेट में ट्री-क्लस्टर (1+3+4) आर्किटेक्चर यानि 1 मुख्य कोर, 3 परफॉरमेंस कोर और बाकी 4 पावर एफिशिएंट कोर होते हैं। लेकिन इस नए चिपसेट में ये आठ कोर 1+2+2+3 कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएंगे।
ये पढ़ें: Poco ने की Snapdragon 870 के साथ की नए स्मार्टफोन Poco F4 के लॉन्च की घोषणा, जानें क्या होंगे और फ़ीचर
Digital Chat Station की पोस्ट के अनुसार Snapdragon 8 Gen 2 को TSMC में बनाया जायेगा और इसमें में 1 + 2 + 2 + 3 की कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिलेगी। हालांकि फेब्रिकेशन प्रोसेस इसमें वही 4nm का रहेगा। इसमें एक प्राइम कोर Makalu कोर होगा। यहां मकालू (Makaalu) 2022 के नए Cortex CPU को कहा जा रहा है। मुख्य कोर Cortex-X3 (मकालू), 2 Cortex A720 (Makaalu), 2 Cortex A720 (Matterhorn) और 3 Cortex-A510 (Klein R1) कोर होंगे। इसे Adreno 740 GPU के साथ दिसंबर 2022 में हम नए स्मार्टफोन में शायद देख पाएं।
अब देखते हैं कि इस लीक या अफवाह के अनुसार ये नया चिपसेट कब और कौन-से स्मार्टफोन में नज़र आएगा।
Δ