ये पढ़ें:

Samsung Galaxy A73 रिव्यु: क्या आपको 45,000 के बजट में इसे खरीदना चाहिए?Samsung Galaxy A53 5G रिव्यु: मिड-रेंज कैटेगरी में एक अच्छा विकल्पRealme GT 2 Pro रिव्यु: 50,000 के बजट में एक शानदार फ्लैगशिप फ़ोन

Samsung Galaxy Z Fold 4 की पहली झलक इन 5K तस्वीरों में देखें

हालांकि अभी लॉन्च में समय है, लेकिन @OnLeaks के साथ मिलकर Smartprix को सबसे पहले इस स्मार्टफोन की 5K तस्वीरें मिली हैं, जिनमें इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन को आप 360 डिग्री में यानि चारों तरफ से देख सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 4 का 360 डिग्री व्यू

हमें Galaxy Z Fold 4 के 360 डिग्री व्यू का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें इस फ़ोन के डिज़ाइन को आप और बेहतर समझ पाएंगे।

Samsung Galaxy Z Fold 4 का डिज़ाइन और माप

हम आपको जो एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखा रहे हैं, इनमें आप देख सकते हैं कि पिछले साल के Galaxy Z Fold 3 के मुकाबले, Galaxy Z Fold 4 के डिज़ाइन में कुछ बदलाव किये गए हैं। सबसे पहले स्क्रीन की बात करें तो, Galaxy Z Fold 4 में 6.2-इंच की कवर डिस्प्ले आएगी और खोलने पर आपको मुख्य डिस्प्ले नज़र आएगी, जो कि 7.6-इंच की होगी। यहां भी कंपनी हाई रिफ्रेश रेट के साथ OLED पैनल का ही इस्तेमाल करने वाली है। साथ ही हमें इस आने वाले स्मार्टफोन की कवर डिस्प्ले पर एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा देखने को भी मिल सकता है। लेकिन यहां इस बार इसके माप में काफी अंतर देखने को मिलेगा। जहां Z Fold 3 को अनफोल्ड करने पर उसका माप 158.2 x 128.1 x 6.4 mm है, वहीँ Z Fold 4 उससे थोड़ा मोटा होगा और उसका माप 155x130x7.1mm होगा। इस माप को देखकर आप समझ गए होंगे, कि प्रेडेसर के मुकाबले फ़ोन की लम्बाई को थोड़ा सा छोटा किया गया है और चौड़ाई को ज़रा बढ़ा दिया गया है। इस चैड़ाई के साथ अब स्क्रीन भी थोड़ी बड़ी लगेगी। इसके अलावा इसके रियर पैनल पर कैमरा में भी कुछ तब्दीलियाँ हैं। कैमरा मॉड्यूल में तीन कैमरे और एक LED फ़्लैश लाइट मौजूद होगी। इसका कैमरा सेटअप हमें कुछ-कुछ Samsung Galaxy S22 Ultra की याद दिलाता है। इसके अलावा देखने में ये डिवाइस Galaxy Z Fold 3 जैसा ही दिखता है। हिन्ज के डिज़ाइन में भी काफी बारीक बदलाव किये गए हैं, जो कि काफी गौर करने पर नज़र आते हैं। कुछ बदलाव हैं, लेकिन वो क्या हैं, ये अभी कहना थोड़ा मुश्किल ही है। अब डिज़ाइन की डिटेल तो हम आप तक पंहुचा चुके हैं, उम्मीद है कि इसके स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर सम्बन्धी जानकारी भी जल्दी ही सामने आ सकती हैं। इसके बारे में और दिलचस्प खबरें सामने आने पर हम यहीं Smartprix पर आपको अपडेट करते रहेंगे।

Δ