हाल ही में इंडस्ट्री सोर्स द्वारा इस स्मार्टफोन के पोस्टर सामने आये हैं, जिनमें आप इसके डिज़ाइन को भी देख सकते हैं। इनमें से एक टीज़र Galaxy M04 की कीमत 10,000 रूपए से कम होगी। हालांकि सूत्रों की मानें तो, ये फ़ोन 8,999 रूपए की कीमत पर भारत में आ सकता है। तस्वीर में जो डिज़ाइन नज़र आ रहा है, उसके अनुसार इसमें फ्रंट पर वॉटरड्रॉप नौच है और निचली बेज़ेल थोड़ी मोटी है। वहीँ रियर पैनल पर दो बड़े कटआउट हैं, जिनमें ड्यूल कैमरा सेटअप है और नीचे कंपनी की ब्रैंडिंग नज़र आ रही है। दूसरे टीज़र के अनुसार इस स्मार्टफोन में 8GB रैम मिलने के आसार हैं। ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव : Google Pixel 7A की पहली झलक सामने आयी
Samsung Galaxy M04 स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M04 के स्पेसिफिकेशनों को लेकर कंपनी ने तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन विभिन्न वेबसाइटों पर लिस्टिंग व लीक्स में इसके लगभग सभी मुख्य फ़ीचर सामने आ चुके हैं। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले, स्टैण्डर्ड रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। इसी डिस्प्ले पर ऊपर नौच में 5MP का सेल्फी सेंसर भी मिल सकता है। जबकि रियर पैनल पर प्राइमरी 13MP कैमरे के साथ आपको 2MP का डेप्थ सेंसर भी आपको फोटोग्राफी में मदद करेगा। Galaxy M04 ओक्टा कोर MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करता है और Google Play Console की लिस्टिंग के अनुसार ये 3GB रैम के साथ आएगा। लेकिन पोस्टर में यहां 8GB रैम दिखाया गया है। मुमकिन है कि फ़ोन में 5GB तक की वर्चुअल रैम का विकल्प आपको यहां मिल सकता है, जिसके साथ ये कुल 8GB रैम हो। साथ ही सर्टिफिकेशन वेबसाइटों के अनुसार इसमें आपको Android 12 आधारित OneUI 4.0 स्किन मिलने के आसार हैं। ये पढ़ें: Infinix Hot 20 Play और Hot 20 5G भारत में लॉन्च, किफायती दामों में होंगे उपलब्ध अब पोस्टर जब लीक हो गए हैं, तो ये भी उम्मीद है कि कंपनी जल्दी ही इस स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख़ भी बता दे।
Δ