Xiaomi 11T और 11T Pro के रंग और स्टोरेज विकल्प लीक

कंपनी ने ट्विटर पर जो तस्वीर साझा की है, उसमें इसका डिज़ाइन काफी हद तक चीन में इसी फरवरी में लॉन्च हुए AirDots 3 से काफी मिलता है। और इससे पहले भी Redmi ने भारत में बड्स लॉन्च किये हैं, और वहीँ चीन में भी कंपनी की AirDots TWS सीरीज़ के इयरबड्स आते रहते हैं। इसके अलावा कंपनी की microsite पर भी ये लिस्ट किये गए हैं और इनके कुछ स्पेसिफ़िकेशन भी सामने आये हैं। इसी माइक्रोसाइट के अनुसार Redmi के आने वाले नए वायरलेस बड्स में Qualcomm का चिपसेट होगा और ये 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने में सक्षम हैं। वहीँ चीन में उपलब्ध AirDots 3 में भी आपको कुछ ऐसे ही फ़ीचर मिलते हैं। अगर ये आने वाले Redmi Beat Drop यही रिब्रांडेड वर्ज़न है तो इसमें आपको ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट, ड्यूल ड्राइवर, बेहतर टच कंट्रोल और क्विक पेयरिंग जैसे फ़ीचर मिलेंगे। ये भी पढ़ें: Xiaomi Mi TV Master 77″, और Mi TV 6 55″ और 65″ OLED टीवी लॉन्च हुई कंपनी ने इस नए TWS में Qualcomm QCC3040 चिपसेट और aptX Adaptive ऑडियो कोडेक को टीज़ भी किया है। ये USB Type-C पोर्ट के साथ आएंगे और इनका वज़न 4.6 ग्राम होगा। अब अगर कीमत की बात करें तो Redmi Beat Drop को AirDots 3 का ही वर्ज़न माना जा रहा है और ये बड्स चीन में 199 युआन (लगभग 2,300 रूपए की कीमत पर लॉन्च हुए थे। भारत में आसार यहीं हैं की Redmi के नए TWS बड्स की कीमत 2,500 रूपए से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।

Δ