POCO F4 GT कीमतें (अनुमानित)
भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रूपए से 30,000 रूपए के बीच बतायी जा रही है। इसमें 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज नज़र आएगी। इसके अलावा फ़ोन में काले (Stealth Black), पीले (Cyber Yellow) और सिल्वर (Knight Silver) रंगों के विकल्प मिलेंगे। ये पढ़ें: जून 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन
POCO F4 GT स्पेसिफिकेशन
POCO F4 GT में ख़ास क्या है, पहले इस पर बात करते हैं। इस कीमत पर भी इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 फ्लैगशिप चिपसेट के साथ 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 64MP रियर कैमरा भी आएगा। साथ ही इसमें फिज़िकल मैग्नेटिक पॉप-अप गेमिंग ट्रिगर भी दिए गए हैं, जिनकी वजह से मोबाइल गेम खेलने वालों को भी आकर्षित करेगा। इस स्मार्टफोन में आपको 6.67-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ दी जाएगी। फ़ोन में 4700mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी। हालांकि कैमरा सेक्शन शायद आपको उतना उत्साहित न करे, क्योंकि इसमें 64 MP के मुख्य कैमरा के साथ 8 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 MP का मैक्रो सेंसर होगा, जो कि एक बेसिक कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए आपको 20MP का कैमरा स्क्रीन पंच-होल कटआउट में नज़र आएगा। ये पढ़ें: iPhone 14 Pro के नए रेंडर ने उड़ाए सबके होश, इस बार डिज़ाइन में दिखेंगे बड़े बदलाव POCO F4 GT यू.के में लॉन्च हो गया है, अब देखना ये है कि कंपनी इसके भारत में लॉन्च तारीख़ को कब घोषित करती है। आप कमेंट सेक्शन में हमें बताइये, क्या इस स्मार्टफोन को लेकर आप उत्साहित हैं ?
Δ