ये पढ़ें: Micromax ने बेहद कम दाम में लॉन्च किया आपकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए IN Note 2 OnePlus India की वेबसाइट पर OnePlus 10 Pro 5G की लिस्टिंग का मतलब है, फ़ोन जल्दी ही भारत में दस्तक देने वाला है। हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च डेट नहीं दी है, लेकिन ये ज़रूर बता दिया है कि इसकी ओपन सेल स्प्रिंग (Spring) सीज़न में शुरू होगी। यानि फ़ोन फरवरी ने अंत में या मार्च 2022 की शुरुआत में उपलब्ध होगा। इससे पहले कंपनी इसे चीन में लॉन्च कर चुकी है। फ़ोन में आपको Hassleblad कैमरा, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज और 80W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। इसके तीन स्टोरेज लॉन्च हुए हैं और चीन में उनकी कीमत क्या है, ये आप नीचे देख सकते हैं। भारत में भी ये लगभग इसी कीमत पर लॉन्च किये जा सकते हैं।

8GB+128GB – 4699 युआन (लगभग 54,500 रूपए)8GB+256GB – 4999 युआन (लगभग 58,000 रूपए)12GB+256GB – 5299 युआन (लगभग 61,000 रूपए)

OnePlus 10 Pro 5G, काले (Volcanic Black) और हरे (Emerald Forest) रंगों में सामने आया है और भारत में भी यही कलर वैरिएंट आएंगे। हालांकि यहां कंपनी दो स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च करेगी या तीनों ही आएंगे, ये फिलहाल नहीं कह सकते हैं। ये पढ़ें: Oppo की दमदार कैमरा वाली Reno 7 सीरीज़ भारत में जल्दी देगी दस्तक

OnePlus 10 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। इसमें LTPO 2.0 पैनल का इस्तेमाल हुआ है और आपको इसमें 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज भी यहां फ्लैगशिप चिपसेट के साथ परफॉरमेंस को और बूस्ट करने के लिए मौजूद हैं। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं। इनमें मुख्य कैमरा 48MP (Sony IMX789 सेंसर) का, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा (150 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, Samsung JN1 सेंसर) और तीसरा 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस है, जो 3.3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया गया है। फ़ोन के पिछली तरफ कैमरा मॉड्यूल पर Hasselblad की ब्रैंडिंग से आप समझ ही गए होंगे कि इसके लिए भी कंपनी ने Hassleblad से पार्टनरशिप की है। सामने की तरफ भी पंच-होल कटआउट में 32MP का सेल्फी कैमरा आएगा। OnePlus की तरफ से ये पहला स्मार्टफोन है, जो 10-bit कलर फोटोग्राफी के साथ आएगा। कैमरा फ़ीचरों में सेकेंड जनरेशन Hasselblad Pro मोड, फिश आई मोड, मूवी मोड, ISO एडजस्ट करने का विकल्प, शटर स्पीड जैसे फ़ीचर हैं। सॉफ्टवेयर साइड पर इस फ़ोन में Android 12 पर OxygenOS 12 स्किन दी गयी है, लेकिन चीन में इसे ColorOS 12 स्किन के साथ लॉन्च किया गया है। यहां 5000 mAh की बैटरी है, जिसे आप 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्टके साथ मात्र 32 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। ये OnePlus का पहला फ़ोन है, जिसमें 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आया है। इसके अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी इसमें मिलेंगे।

Δ