सामने आयी नयी लीक से यही लगता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्दी ही लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत Moto G60 से थोड़ी ज्यादा €300-320 (लगभग 26,500 से 28,500 रूपए) के बीच हो सकती है।
आगे आपको लीक हुए फ़ीचरों की जानकारी देते हैं। कहा जा रहा है कि Moto G60s में 8GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज आएगी। ये स्मार्टफोन शायद केवल एक ही रंग (नीला) के विकल्प में रिलीज़ किया जायेगा। ये कहना उचित होगा कि Moto G60 बेस वैरिएंट है जिसमें कुछ सुधार करके या फीचरों को अपग्रेड करके Moto G60s के नाम के साथ जल्दी ही लॉन्च किया जायेगा।
आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि Moto G60 भारत में 108 मेगापिक्सल के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 17,999 रूपए है। इस फ़ोन में 6.8 इंच की फुल एचडी+ Max Vision डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये स्मार्टफोन Octa Core Snapdragon 732G प्रोसेससर पर चलता है जिसके साथ 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में 6000mAh की बिल्ट-इन बैटरी, TurboPower 20 फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलती है। इसके अलावा इसमें 108 मेगापिक्सल मुख्य रियर कमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक डेप्थ सेंसर भी कैमरा मॉड्यूल पर शामिल है। सामने की तऱफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
हालांकि Moto G60s के लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। लेकिन G60s में रैम भी ज्यादा है तो कीमत भी यहां बढ़ गयी है। साथ ही प्रोसेसर में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा।
Δ