सम्पादक की रेटिंग: 3.6/5 डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा
Moto e32s रिव्यु: डिज़ाइन
Moto e32s का बॉक्स खोलकर आप जैसे ही फ़ोन को देखते हैं, आपको हैरानी होगी कि ये एक बजट स्मार्टफोन है। फ़ोन देखने में एक प्रीमियम लुक देता है। हमें इसका ग्रे रंग का वैरिएंट मिला है, जो देखने में अच्छा लग रहा है। इसके रियर पैनल पर ऐक्रेलिक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये एक प्रीमियम ग्लास जैसा लगता है और ग्लॉसी फिनिश आती है, लेकिन इसी कारण इस पर निशान भी आसानी से ठहर जाते हैं। फ़ोन में तीन कैमरे हैं, जिनकी वजह से फ्लैट जगह पर रखने पर ये थोड़ा हिलता-रहता है। इन कैमरों के साथ बैक पैनल के बीचों-बीच मोटोरोला का लोगो है और नीचे की तरफ ब्रैंड का नाम भी।
कीमतें और उपलब्धता अनबॉक्सिंगडिज़ाइनडिस्प्लेपरफॉरमेंसकैमराबैटरी लाइफक्या आपको Moto e32s खरीदना चाहिए ?
Moto e32s कीमतें और उपलब्धता
Moto e32s ग्रे (Slate Grey) और सिल्वर (Misty Silver) रंगों में उपलब्ध होगा। फ़ोन में दो स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं, जिन्हें आप Flipkart, Reliance Digital और JioMart से 6 जून 2022 से खरीद सकते हैं।
3/32GB – 9,299 रूपए, (इंट्रोडक्टरी ऑफर – 8,999 रूपए)।4/64GB – 9,999 रूपए।
Moto e32s रिव्यु: अनबॉक्सिंग
Moto e32s नीले रंग के छोटे बॉक्स में हमें मिला। बॉक्स में सामने मोटोरोला का लोगो और फ़ोन का नाम लिखा है, जबकि पिछली तरफ फ़ोन की तस्वीर मौजूद है। बॉक्स खोलने पर हमें सबसे पहले फ़ोन नज़र आया। इसके साथ आपको बॉक्स में ये सभी चीज़ें मिलेंगी –
स्मार्टफोन एक USB-A टू USB-C केबल 10W अडैप्टर फ़ोन के लिए TPU केस सिम इजेक्टर टूल फ़ोन सम्बन्धी कागज़ात
ये पढ़ें:
Realme Pad Mini रिव्युRealme GT 2 रिव्युRealme GT 2 Pro रिव्युRealme 9 4G रिव्युRealme 9 Pro Plus रिव्यु
इसके अलावा सामने की तरफ बड़ी 6.5 इंच की स्क्रीन है। हालांकि इसमें बेज़ेल हल्के-से मोटे हैं, लेकिन कीमतों को देखते हुए, ये हम समझ सकते हैं। फ़ोन का साइड फ्रेम भी पॉलीकार्बोनेट से बना है, जिस पर एक तरफ आपको सिम ट्रे स्लॉट और दूसरी तरफ पावर बटन और वॉल्यूम बटन मिलेंगी। यहां पावर बटन में ही साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है, जो अच्छा काम करता है। साथ ही आसानी से आपकी उँगलियों की पहुँच में भी आता है। वहीँ नीचे की साइड पर इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल के बीच में USB Type-C पोर्ट दिया है और 3.5mm ऑडियो जैक ऊपर की साइड पर है। फ़ोन का वज़न ज़्यादा नहीं है, लेकिन इसे हल्का भी नहीं कहेंगे। हालांकि इस कारण से फ़ोन को ऑपरेट करने में मुश्किल नहीं आती है। इसका माप 8.5mm है और वज़न 185 ग्राम है। Moto e32s कुल मिलाकर, हम यही कहेंगे, कि इस कीमत पर डिज़ाइन हमारी उम्मीद से बेहतर है। हालांकि फ़ोन थोड़ा हल्का होता, तो और ज़्यादा अच्छा लगता है, लेकिन इसे एक कमी के रूप में नहीं कह सकते हैं।
Moto e32s रिव्यु: डिस्प्ले
Moto e32s में 6.5 इंच की एचडी+ LCD डिस्प्ले है, हालांकि इस कीमत पर AMOLED स्क्रीन ना मिला स्वाभाविक भी है। लेकिन कंपनी ने यहां 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया है, जिसके साथ ऐप्स काफी स्मूथ चलती हैं। स्क्रीन में रंग सटीक तो नहीं हैं, लेकिन फिर भी अच्छे दिखते हैं। साथ ही यहां 500 निट्स ब्राइटनेस है, जो इंडोर में तो काफी अच्छी नज़र आती है, लेकिन बाहर की रौशनी में ये थोड़ी फीकी पड़ जाती है। रिफ्रेश रेट में तीन विकल्प मिलते हैं, आप इसे ऑटो, 60Hz और 90Hz में किसी पर भी सेट कर सकते हैं। हमने इसे ऑटो मोड में और कुछ समय 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ ज़्यादा इस्तेमाल किया है। हालांकि सेटिंग्स में एक और दिलचस्प चीज़ हो हमें नज़र आयी, वो है कलर पैलेट (color palette), यानि आप वॉलपेपर के रंगों के विकल्पों में से कोई भी रंग चुन सकते हैं, जो आपको इंटरफ़ेस में अच्छा लगे। AMOLED डिस्प्ले के साथ यहां 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस है, जो रौशनी में भी आपको आराम से दिखेगी, हालांकि बहुत तेज़ धूप में तो कोई भी फ़ोन साफ़ नहीं दिखता है और ऐसा इसके साथ भी है। इसकी डिस्प्ले में आपको Widevine L1 सपोर्ट मिलता है, जिसके साथ फुल एचडी में आप कंटेंट देख सकते हैं, लेकिन HDR स्ट्रीमिंग यहां आप नहीं कर पाएंगे। साथ ही एक और समस्या हमें ये आयी कि हम इस फ़ोन में Netflix डाउनलोड ही नहीं कर पाए। प्ले स्टोर पर Netflix लिखने पर भी ये इस ऐप को नहीं दिखाता, हालांकि बाकी सभी ऐप जैसे Prime वीडियो, Hotstar, Zee 5, Voot, इत्यादि सबको डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिलता है।
Moto e32s रिव्यु : परफॉरमेंस
इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 चिपसेट है, जो 12nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इस ओक्टा कोर चिपसेट में 4 Cortex-A53 कोर 2.3 GHz की क्लॉक स्पीड पर चलते हैं और बाकी चार कोर 1.8 GHz की स्पीड पर क्लॉक किये गए हैं। साथ में 4GB तक की रैम और 64GB तक की इंटरनल मेमोरी मिलती है। हालांकि 64GB कई लोगों के लिए काफी नहीं पड़ती है और इसीलिए इसमें आपको डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट भी दिया गया है, जिसके साथ मेमोरी को आप बढ़ा सकते हैं। हमने जितना इसे इस्तेमाल किया है, फ़ोन में रोज़मर्रा के कामों में कोई परेशानी नहीं आती है। मल्टी-टास्किंग में थोड़ा-सा कहीं कहीं लैग लगता है, लेकिन इस कीमत पर हम ज़्यादा उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग, सोशल मीडिया सर्फिंग, इत्यादि में हमें कहीं रुकावट नहीं दिखी। आशा करते हैं कि लम्बे समय के इस्तेमाल के बाद भी इसकी परफॉरमेंस ऐसी हो रहे। लेकिन ये फ़ोन गेमिंग के लिए नहीं है। आप इस पर हल्के फुल्के मोबाइल गेम रन कर सकते हैं, जैसे कि कैंडी क्रश, Homescapes, इत्यादि। लेकिन हैवी मोबाइल गेमों को आप इस पर नहीं खेल सकते हैं। हमने इस पर कुछ बेंचमार्क टेस्ट किये हैं, जिनके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं- Moto e32s में Android 12 आधारित MyUX है। साथ ही मोटोरोला ने यहां 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा भी किया है। ब्लोटवेयर इसमें भी है, लेकिन कम है। फ़ोन में हमें Dailyhunt, Josh और Facebook पहले से डाउनलोड की हुई मिलीं। इसके अलावा इसमें आपको Google की ढेरों ऐप पहले प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगी। होम स्क्रीन से लेफ्ट स्वाइप करने पर आपको डिस्कवर फीड भी नज़र आएगी। इसमें आपको लॉक स्क्रीन पर भी Glance के वॉलपेपर और नीचे की तरफ ऐड (विज्ञापन) दिखेंगे, लेकिन इसे अनइंस्टॉल करने का विकल्प नहीं है। मोटोरोला ने यहां
Moto e32s रिव्यु: कैमरा
Moto e32s में ट्रिपल रियर कैमरे हैं। इसमें प्राइमरी सेंसर 16MP (f/2.0 अपर्चर, PDAF) का है, बाकी 2-2 MP के डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा कैमरा से रिकॉर्ड या तस्वीरें क्लिक करने के लिए, इसमें आपको टाइम-लैप्स, प्रो मोड, ड्यूल कैप्चर, पैनोरमा, पोर्ट्रेट, ड्यूल वीडियो मोड, और नाईट विज़न मोड मिलते हैं। इसमें ड्यूल कैप्चर और वीडियो मोड में आप दोनों फ्रंट और रियर कैमरों का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन के 16MP प्राइमरी सेंसर से ली गयी तस्वीरें काफी अच्छी आती हैं। दिन की भरपूर रौशनी में हमने जो तस्वीरें ली हैं, उनमें डिटेल और रंगों में कोई कमी नहीं है। लेकिन क्लिक करने के बाद 1-2 सेकेंड के लिए आपको फ़ोन स्थिर (स्टेडी) रखना होगा, नहीं तो ये फोटो ब्लर हो जायेंगे। रात के समय में डिटेल कुछ हो जाती है, और तस्वीरों में नॉइज़ दिखती है, लेकिन अगर आपने पहले भी इसी बजट में फ़ोन इस्तेमाल किया है, तो आपको ये कमी उतनी नज़र नहीं आएगी।
हालांकि बाकी दोनों रियर कैमरे यहां कुछ ख़ास काम नहीं करते हैं।
इसमें सामने स्क्रीन के बीचों-बीच आपको 8MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलता है। इस कैमरा से ली गयी सेल्फी में रंग तो ठीक है, लेकिन डिटेल अच्छी नहीं है। चेहरे पर थोड़ा सा ज़ूम करते ही, तस्वीर ब्लर-सी नज़र आती है।
Moto e32s रिव्यु: बैटरी
Moto e32s में इस कीमत पर भी 5000mAh की बैटरी है, और ये फ़ोन 15W की चार्जिंग सपोर्ट करता है। लेकिन कंपनी यहां बॉक्स में 10W का ही चार्जर देती है। इसके साथ फ़ोन को चार्ज होने में 2.5 घण्टे का समय आराम से लगता है। हालांकि यहां बैटरी बैकप आपको काफी अच्छा मिलता है। रोज़मर्रा के साधारण कामों के साथ फ़ोन आराम से 2 दिन तक चल सकता है। आप वीडियो रिकॉर्डिंग, या OTT ऐप्स पर घंटों कंटेंट देखना, इत्यादि करने के बाद भी इसकी बैटरी 1 दिन तो काफी आराम से चल जाती है। साथ ही अगर आप डिस्प्ले सेटिंग्स में रिफ्रेश रेट को 60Hz पर रखते हैं, तो ये और भी आराम से चलती है।
रिव्यु का निष्कर्ष: क्या आपको Moto e32s खरीदना चाहिए ?
Moto e32s को लेकर सबसे पहले मैं यही कहूँगी कि अगर आपने पहले भी इसी बजट में फ़ोन लिया है और अब भी इसी बजट में लेना चाहते हैं, तो दो सालों में काफी कुछ बदला है, अब 8,999 रूपए में ज़्यादा कुछ की उम्मीद हम नहीं कर सकते हैं। फिर भी मोटोरोला के इस फ़ोन में सबसे पहले तो आपको एक प्रीमियम डिज़ाइन मिलता है और साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले। इसके अलावा इस कीमत के अनुसार फ़ोन की परफॉरमेंस भी ठीक-ठाक है। फ़ोन में 16MP का प्राइमरी रियर कैमरा अच्छा काम करता है और सेल्फी सेंसर को एवरेज है। कोरोना काल के बाद, जो भारत की अर्थव्यवस्था है और जिस कदर महंगाई बढ़ रही है, उन सभी चीज़ों को देखते हुए, 8,999 रूपए / 9,999 रूपए में ये एक अच्छा बजट स्मार्टफोन है, जो आम आदमी की रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम है। अगर आप इस रेंज में फ़ोन देख रहे हैं, तो इसे एक बार ज़रूर देख सकते हैं।
Δ