MediaTek Dimensity 8100 के फ़ीचर
ये एक 5nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित स्मार्टफोन है, जिसमें आपको Dimensity 9000 जितनी ही हाई क्लॉक स्पीड मिलती है। इसमें Mali-G610 MC6 GPU मौजूद है और साथ में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज भी है। इसमें Miravision 780 के साथ इसमें फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन पर 168Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। साथ ही WQHD+ रेज़ॉल्यूशन में भी आप इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले चलाई जा सकती है। इसके अलावा Dimensity 8100 में तस्वीरों के लिए Imagiq 780 ISP है, जो 5 गीगापिक्सल प्रति सेकेंड और दो कैमरों से HDR वीडियो रिकॉर्डिंग कैप्चर कर पाने में सक्षम है। इस ISP के साथ फ़ोन 200MP तक के कैमरे हैंडल कर सकता है। इसके अलावा ड्यूल 5G सपोर्ट, WiFi 6E, ब्लूटूथ 5.3, और ब्लूटूथ LE ऑडियो सपोर्ट भी इसमें मिलता है।
MediaTek 8100 चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन
Realme GT Neo 3
Realme GT Neo 3, MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट और 150W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। फ़ोन में इस पावरफुल चिपसेट के साथ 6.7-इंच की फुल एचडी+ OLED 120Hz डिस्प्ले, ट्रिपल रियर सेंसर और 4500mAh की बैटरी जैसे फ़ीचर भी हैं। इस स्मार्टफोन में Android 12 OS के साथ Realme UI 3.0 सॉफ्टवेयर है, LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज भी परफॉरमेंस को और बेहतर बनाते हैं। इस स्मार्टफोन को भारत में 150W चार्जिंग विकल्प के साथ 42,999 और 80W चार्जिंग वैरिएंट को 36,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे आप Flipkart और realme.com पर खरीद सकते हैं। ये पढ़ें: Realme Pad Mini रिव्यु
OnePlus 10R 5G
OnePlus 10R 5G को भी पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में भी पावरफुल MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट दिया गया है। OnePlus के इस स्मार्टफोन में काफी स्पेसिफिकेशन Realme GT Neo 3 से मिलते-जुलते हैं। इसमें भी 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले मौजूद है। फ़ोन में 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। यहां आपको Android 12 पर Oxygen OS 12.1 स्किन दी गयी है। इसके अलावा इसमें बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग स्पेसिफिकेशन भी वही हैं। ये पढ़ें: Samsung Galaxy M53 रिव्यु: रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए एक भरोसेमंद मिड-रेंज फ़ोन
Redmi K50i
Redmi K50i को Xiaomi ने जुलाई 2022 में भारत में Dimensity 8100 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो OnePlus Nord 2T, iQOO Neo 6 जैसे स्मार्टफोनों के साथ प्रतियोगिता करेगा। इस स्मार्टफोन में 144Hz फुल एचडी+ डिस्प्ले है, लेकिन ये LCD पैनल के साथ आएगी। इसके अलावा फ़ोन में 8GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज भी मौजूद है। Redmi K50i 5G में 64MP का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल हैं। सेल्फी कैमरा केवल 8MP का है, जो कि इसकी कीमत के अनुसार काफी कम लगता है। इसमें 5080mAh की बैटरी, 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ नज़र आएगी।
Δ