ये पढ़ें: भारत में उपलब्ध ये 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सकते हैं आपका सफर आसान

Kia EV6 कीमतें और उपलब्धता

Kia EV6 की बुकिंग 26 मई 2022 से शुरू हो चुकी है। आप इसे नज़दीकी Kia डीलरशिप स्टोर या वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। Kia EV6 को दो पॉवरट्रेन मॉडलों – GT Line RWD (rear wheel drive) और GT Line AWD (all wheel drive) में उपलब्ध होगी। इसमें GT Line RWD वैरिएंट की कीमत 59.95 लाख रूपए है और GT Line AWD मॉडल की कीमत 64.95 लाख रूपए है।   हालांकि कंपनी को अब तक 355 बुकिंग मिल चुकी हैं, तो कंपनी अब इन गाड़ियों की अगली किश्त भी जल्दी ही लाने की तैयारी कर रही है। Kia EV6 की डिलीवरी भारत में सितम्बर 2022 में शुरू होंगी।
ये गाड़ी देश के 12 शहरों में मौजूद 15 डीलरशिप शोरूमों में उपलब्ध होगी। आप इसे सफ़ेद (Snow White Pearl), काले (Aurora Black Pearl), लाल (Runway Red), और नीले (Yacht Blue) रंगों में खरीद सकते हैं।

Kia EV6 स्पेसिफिकेशन  

Kia EV6 दो पॉवरट्रेन वैरिएंट में मिलेगी। इनमें RWD वैरिएंट में आपको एक मोटर और AWD वैरिएंट में दो मोटरों का सेटअप मिलता है। दोनों में 77.4kWh की बैटरी मौजूद है, जो एक चार्ज में 528 किलोमीटर की रेंज देती है। ये पढ़ें: भारत में इसी साल से शुरू होगा 5G रोलआउट; सरकार द्वारा सामने आयी ये मुख्य जानकारी RWD वैरिएंट में ये गाड़ी 229bhp की पावर देती है और 350Nm की टार्क देती है। वहीँ AWD वर्ज़न में 325hp की पावर और 605Nm की टार्क मिलती है। ये इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार मात्र 5.2 सेकंडों में पकड़ सकती है। Kia EV6 350kW तक की चार्जिंग ले सकती है और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 10 से 80 प्रतिशत तक जाने में इसकी बैटरी को मात्र 18 मिनटों का समय लगता है। हालांकि भारत में इस समय केवल 150kW तक के ही चार्जिंग पॉइंट बनाये गए है, जिनसे इसे 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 42 मिनटों का समय जायेगा, लेकिन ये भी ज़्यादा नहीं है।

Δ