IQOO Neo 7 5G के स्पेसिफिकेशन लीक हुए

सामने आयी इस लीक के अनुसार, IQOO Neo 7 5G में हमें 6.78-इंच की फुल एचडी प्लस Amoled डिस्प्ले, 120Hz के हाई रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और 120W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। टिपस्टर पारस गुगलानी के ट्वीट में IQOO Neo 7 5G में दो चिप्सेटों की जानकारी दी है, उनके ट्वीट के अनुसार इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 या Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC में से कोई एक प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 12GB रैम की आशंका भी है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP+2MP के डेप्थ और मैक्रो सेनोर आने के आसार हैं। सेल्फी तथा वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है और सॉफ्टवेयर में यहां लेटेस्ट एंड्राइड 13 आ सकता है।

Neo 7 5G कीमत तथा उपलब्धता

अभी तक कम्पनी द्वारा फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत से सम्बंधित कोई जानकरी हमारे सामने नहीं आई है। लेकिन लीक खबरों के अनुसार Neo 7 5G जनवरी 2023 में हमें भारतीय बाज़ारों में देखने को मिल सकता है और इसकी कीमत लगभग 30,000 रुपये बतायी जा रही है, लेकिन इस चिपसेट के साथ ये कीमत थोड़ी मुश्किल है। हालांकि अन्य फीचरों में कुछ कटौती करके, ये फ़ोन इस कीमत पर आ सकता है। अब देखना ये है कि कंपनी जनवरी में इसे किस कीमत पर भारतीय बाज़ार में पेश करती है। यह भी पढ़ें :- iQOO 11 सीरीज़ और iQOO Neo 7 SE पावरफुल प्रोसेसरों के साथ हुए लॉन्च

Δ