HTC Desire 21 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

Desire 21 Pro 5G को Star Blue और Fantasy Purple कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और इसे 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 31,300 रुपये रखी गई है।

HTC Desire 21 Pro 5G के फीचर

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो HTC Desire 21 Pro 5G में आपको 6.7-इंच की 1080×2400 पिक्सेल रेज़ोलुशन वाली LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा गया है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ पर क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट के साथ आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है, जिसको आप 2TB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 48MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। प्राइमरी सेंसर के साथ यहाँ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिए गये है।  रियर कैमरे में आपको फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस, BSI सेंसर, f/2.2 अपर्चर, LED फ़्लैश, बोकेह मोड, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर भी दिए गये है। सामने की तरफ f/2.4 अपर्चर युक्त 16MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। भारत में इस फोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। Derise 21 Pro 5G आपको एंड्राइड 10 आधारित कस्टम स्किन पर रन करता हुआ मिलता है।

Δ