Moto e6i के फीचर
Motorola ने यहाँ पर सामने आपको 6.1-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 720X1560 रेज़ोलुशन, वाटर-ड्राप नौच के साथ दी गयी हैं। यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 450 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। प्रोसेसर के तौर पर UNISOC TIger SC9863A चिपसेट मिलती है जिसके साथ आपको 2GB रैम और 32GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है जिसको आप 256GB तक भी बढ़ा सकते है।
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ वर्टीकल डायरेक्शन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 13MP प्राइमरी सेंसर, 2MP के एक्स्ट्रा डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सामने नौच में आपको 5 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह एंड्राइड 9.0 पाई पर रन करता हुआ मिलता है। इसके अलावा 3,000mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ, रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलती है।
Moto e6i की स्पेसिफिकेशन
Δ