Mi LED 4C Smart Tv 32-इंच की कीमत और उपलब्धता

यह स्मार्टटीवी फ्लिप्कार्ट पर आज यानि 5 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। इसके अलावा आप Mi.com या Mi Home स्टोर से भी इसको खरीद सकते है।

Mi LED 4C Smart TV 32-इंच के फीचर

सबसे ख़ास फीचर इस स्मार्टटीवी का कंपनी के दावे के अनुसार, ऑडियो परफॉरमेंस है। Mi LED Smart TV 4C में 32-इंच की डिस्प्ले साइज़ में आपको 10W के दो पावरफुल स्टीरियो स्पीकर दिए गये है। कंपनी ने इसको मूवीज और वेब सीरीज देखने के लिए एक परफेक्ट ऑडियो मशीन बताया है। टेलीविज़न में 64-बिट क्वैड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कीमत के हिसाब से यहाँ 1GB रैम और 8GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, WiFi सपोर्ट दिया गया है। आप स्मार्टटीवी को माउंट करके या टेबल पर रख कर दोनों तरीको से इस्तेमाल कर सकते है पर आपको वाल माउंट अलग से खरीदना होगा।

शाओमी अपने स्मार्टटीवी में हमेशा से ही OTT एक्सपीरियंस की तरह ध्यान देती है और इसी के चलते PatchWall में आपको 25 पार्टनर्स जैसे Prime Video, Netflix, Disney+Hotstar, Zee5, AltBalaji, SonyLIV, Jio Cinema आदि से कंटेंट को आसानी से एक्सेस कर सकते है। इसके अलावा अन्य Mi LED टेलीविज़नों की तरह यहाँ आपको यूनिवर्सल सर्च, लाइव टीवी , किड्स मोड, यूजर सेंटर आदि फीचर दिए गये है। साथ में दिए गये रिमोट में आपको गूगलअस्सिस्टेंट, प्राइम विडियो, Netflix के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गये है।

Δ