दरअसल, हमें OnLeaks के साथ पार्टनरशिप में OnePlus 11 Pro की कुछ तस्वीरें मिलीं हैं, जो इसकी पहली झलक दिखाती हैं। फ़ोन में कैमरा मॉड्यूल को बिलकुल बदल दिया गया है, लेकिन बाकी कुछ चीज़ें हैं, जो यहां आपको OnePlus 10 Pro से मिलती-जुलती ही दिखेंगी। ये पढ़ें: 150W चार्जिंग और Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ भारत में OnePlus 10T लॉन्च हुआ जैसे कि आप तस्वीर में देख सकते हैं, OnePlus 11 Pro का कैमरा मॉड्यूल गोल है, जिसमें तीन कैमरे, नीचे दायीं तरफ एक LED फ़्लैश और इनके बीच में Hassleblad की ब्रैंडिंग नज़र आ रही है, जबकि OnePlus का लोगो रियर पैनल के बीचों-बीच है, जैसे कि OnePlus 10 Pro और 10T में भी मौजूद है। इसके अलावा फ़ोन के दायीं एज पर अलर्ट स्लाइडर है, जो कि कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 10T में से हटा लिया था, लेकिन यहां कंपनी ने नए प्रीमियम फ़ोन में अपने सिग्नेचर फ़ीचर अलर्ट स्लाइडर को वापस लाने का निर्णय लिया है। इसी के साथ यहाँ पावर बटन भी मौजूद है, जबकि बायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर है। OnePlus 11 Pro में स्क्रीन पर बायीं तरफ पंच-होल कटआउट भी नज़र आ रहा है, लेकिन बेज़ेल यहां काफी स्लिम है, जो डिस्प्ले को और भी आकर्षक बनाएंगे।

OnePlus 11 Pro स्पेसिफिकेशन

फ़ोन के कई लीक और अफवाहें सामने आ चुकी हैं, जिनके अनुसार ये Snapdragon 8 Gen 2 पर काम करेगा। अंदेशा ये है कि ये फ़ोन OPPO Find X6 Pro+ का रिब्रांडेड वर्ज़न भी हो सकता है। साथ ही रिपोर्टों की मानें तो OnePlus का ये फ़ोन अपने प्रेडेसर के मुकाबले ज़्यादा प्रीमियम होने की सम्भावना है। 11 Pro में भी आपको 80W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलने के आसार हैं। साथ ही इसमें QHD+ 120Hz फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। अन्य फीचरों को लेकर अभी जानकारी सामने आना बाकी है।

Δ