ये पढ़ें: Realme ने भारत में पकड़ी रफ़्तार: Realme 9 Pro सीरीज़ के बाद लॉन्च होगा ये फ्लैगशिप फ़ोन
कीमतें और उपलब्धता
Poco M4 Pro 5G को काले (Power Black), नीले (Cool Blue) और पीले (Poco Yellow)रंगों में लॉन्च किया गया है। फ़ोन में तीन स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।
4GB+64GB – 14,999 रूपए। 6GB+128GB – 16,999 रूपए। 8GB+128GB- 18,999 रूपए।
इस स्मार्टफोन को आप Flipkart से 22 फरवरी 2022, दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं।
Poco M4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन को ओक्टा कोर Dimensity 810 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि 6nm प्रोसेस पर आधारित एक 5G चिप है। साथ में Mali G57 GPU, 8GB तक की LPDDR4X रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज आएगी। वहीँ इसके प्रेडेसर Poco M3 Pro 5G में Dimensity 700 चिपसेट के साथ 6GB तक की रैम मौजूद थी। POCO M4 Pro 5G में भी वर्चुअल रैम है, हालांकि कंपनी ने यहां इसे Turbo RAM का नाम दिया है। इसके साथ आप स्टोरेज को भी 1TB तक और बढ़ा सकते हैं। M4 Pro 5G, POCO का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा (f/1.8) दिया गया है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ आएगा, भी रियर पैनल पर मौजूद है। ये पढ़ें: साल 2022 में 20,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है। ये 90Hz रिफ्रेश रेट ,240Hz टच सैंपलिंग रेट, और DCI-P3 कलर गैमट के साथ आएगी। फ़ोन के अंदर 5000mAh की बैटरी मौजूद है और बॉक्स में 33W का चार्जर साथ आएगा। इस चार्जर के साथ बैटरी को आप मात्र 1 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। ये बैटरी आपको 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 13 घंटे तक का गेमिंग टाइम देने में सक्षम है। अन्य फीचरों की बात करें तो, फ़ोन में Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 आएगा। इसके अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, AI फेस अनलॉक, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C पोर्ट जैसे फ़ीचर भी मौजूद है।
Δ